रायपुर

अधजली लाश कुरा के ललित की, आरोपी पकड़ से बाहर
24-Dec-2025 8:34 PM
अधजली लाश कुरा के ललित की, आरोपी पकड़ से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र के छपोरा गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। मृतक की पहचान कुरा खरोरा निवासी ललित धीवर (उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच ) के रूप में हुई है। अज्ञात आरोपियों ने पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने की भी कोशिश की थी। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जली हुई हालत में शव देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना विधानसभा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार है। शव बुरी तरह झुलसा हुआ होने के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।  प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को खेत में लाकर जलाने की कोशिश की गई।


अन्य पोस्ट