रायपुर
रायपुर, 24 दिसंबर। राजधानी के फाफाडीह स्थित श्री कुंथुनाथ जिनालय को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर 25वीं रजत ध्वजा सह त्रिहानिका महोत्सव 25 दिसंबर से मनाया जा रहा है। महोत्सव के लिए में साध्वी नंदिषेणा श्रीजी जबलपुर से आ रही हैं। महोत्सव का समापन 28 दिसंबर को होगा, उस दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाएगी। यह ध्वजा विशेष रूप से सूरत में तैयार की गई है। महोत्सव के विधिकारक श्री राजा भाई नंदू मुंबई से आ रहे है। महोत्सव में शामिल होने मुंबई, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ समेत दक्षिण भारत से मेहमान रायपुर पहुंचेंगे।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण 27 दिसंबर, शनिवार को सुबह भगवान की भव्यातिभव वरघोड़ा (शोभायात्रा) होगा । वरघोड़ा में ध्वजाजी रहेंगे और 2026 में दीक्षा लेने वाले 8 मुमुक्षुरत्न और गुरूजन शामिल होंगे।
आयोजकों ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार कुंथुनाथ मंदिर में कहीं भी लोहे का उपयोग नहीं किया गया है, यह एक विशेष मंदिर है। मंदिर को फूलों और विशेष लाइटों से सजाया जा रहा है।


