रायपुर
प्राचार्य पदोन्नति 24 को इंद्रावती भवन में काउंसिलिंग
23-Dec-2025 8:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने प्राचार्य (टी संवर्ग) के पद पर पदोन्नत अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर नया पत्र जारी किया है। इस संबंध में डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालकों को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पत्र में रिक्त पदों पर प्राचार्यों की पदास्थापना का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुनरीक्षित डीपीसी बैठक के उपरांत व्याख्याता, व्याख्याता एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला संवर्ग से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य टी संवर्ग के पद पर पदोन्नत अधिकारियों की सूची तैयार की गई है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह काउंसिलिंग लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़, रायपुर के प्रथम तल, सी-खंड, इन्द्रावती भवन,में प्रस्तावित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


