रायपुर

उधार लेन-देन, घर के सामने लघुशंका और गुटखा खाने के विवाद पर मारपीट जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज
23-Dec-2025 8:51 PM
उधार लेन-देन, घर के सामने लघुशंका और गुटखा खाने के विवाद पर मारपीट जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। बीते 24 घंटे में उधार लेन-देन, घर के सामने लघुशंका और गुटखा खाने से मना करने जैसे विवाद को लेकर मारपीट जान से मारने की धमकी के आधा दर्जन मामले दर्ज किए गए।

मिली जानकारी अनुसार कोतवाली के वीरभद्र नगर निवासी  कीर्ति भारती 36 के बेटे कबीर भारती की सायकल से पड़ोसी चुम्मी, गीता और बिंदु को  ठोकर लग गई। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई।इस पर तीनों ने कबीर के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर चोट पहुंचाया। कीर्ति ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया।

उधर टिकरापारा इलाके में मोहन स्वीट्स के पास बीती शाम सोमु गुप्ता और साथियों ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर सुमीत जायसवाल 25 के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे मारपीट की। सुमित ने इस मामले की भी रिपोर्ट दर्ज कराई।

मौदहापारा में  शेख महबूब, नौशाद महबूब और रईस खान 69 के साथ उधारी लेन देन का विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर ताज हार्डवेयर के सामने दोनों ने रईस से रकम मांगते हुए गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।

राजेन्द्र नगर के वल्लभ नगर में 5  दिन पूर्व गौतम तांडी व साथी 19 दिसंबर की रात 9 बजे डा सहाय के घर के सामने पेशाब कर रहे थे। यह देख डा अंकित अशोक सहाय ने मना किया। इस पर विवाद करते हुए गौतम व साथी सहाय के घर घुसकर मां नीलम सहाय से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उधर अभनपुर के खट्टी चौक स्कूल के पास राजेन्द्र निषाद ने गुटखा खाने की बात पर गाली-गलौच कर पितांबर साहू के साथ मारपीट की। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट