रायपुर

सूखा नशा-10 पैडलर, आदी पुलिस हिरासत में
23-Dec-2025 8:51 PM
सूखा नशा-10 पैडलर, आदी पुलिस हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। अमलीडीह क्षेत्र के एक मकान में सूखा नशा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 10 संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस पूछताछ के हवाले से जल्द कार्रवाई और खुलासा किया जाएगा।

बता दें कि बीते कुछ महीनों में पुलिस ने अब तक 89 नशा पैडलरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 पुलिस के अनुसार,  थाना न्यू राजेंद्र नगर और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर पराग बरछा, नागपुर निवासी शुभम, पीहू सोनी सहित दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों के पास से कुल 10 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा स्वयं लाल उम्मेद सिंह द्वारा प्रेसवार्ता में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो 17 सेकेंड का है।यह वीडियो एक युवती ने बनाया है।

इसमें एक युवक मोबाइल पर बात करता दिखाई दे रहा है, जबकि युवती वीडियो बनाते हुए गाली-गलौज करती नजर आ रही है। वीडियो में टेबल पर मोबाइल फोन, नकदी और ड्रग्स की लगभग 19 लाइनें साफ दिखाई दे रही हैं। इन लाइनों के पास एक क्रेडिट कार्ड भी रखा हुआ नजर आता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्रग्स को लाइन में खींचने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया। पुलिस को आशंका है कि यह ड्रग्स एमडीएमए या कोकीन हो सकता है।


अन्य पोस्ट