रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम में हुई दोस्ती के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मैनेजर से 33 लाख से अधिक की आनलाइन ठगी हो गई। मैनेजर की रिपोर्ट पर मंदिर हसौद पुलिस ने धारा 318 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि राजधानी विहार सड्डू निवासी वेद प्रकाश बघेल 46 हिंदुस्तान पेट्रोलियम मंदिर हसौद रायपुर में मेनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 7 अक्टूबर को टेलिग्राम आईडी ञ्चह्यद्धह्म्द्बठ्ठद्बस्रद्बद्ब से श्रीनिधि नाम से संपर्क किया जिससे संपर्क कर दोस्ती बढ़ाई और बातचीत होते रहा। बातचीत के दौरान उन्होने इंवेस्टमेंट के लिए एक प्लान क्कक्कक्रढ्ढरूश्व नाम से एक प्लेटफार्म बताया जिसकी टेलीग्राम आईडी द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल.द्वद्ग//श्चह्व-श्चह्व-श्चह्म्द्बद्वद्ग-ष्ह्य बताने पर वेद ने पहली बार 20 अक्टूबर 25 को करीबन 1.31 बजे जब वेद अपने आफिस मंदिर हसौद हिन्दुस्तान पेट्रोलियम आफिस में था। उक्त साईड में जाकर चेटिंग के दौरान अकाउंट नंबर बैंक ऑफ बडौदा ब्रांच खाराडीह पुणे इको हारवेस्ट एग्रो इंटरप्राईज का मिला। इसमे वेद द्वारा अपने इच्छा से मेरे द्वारा इंटरनेट बैंकिंग से मेरे अकाउंट नंबर से 42,500 रूपये का इंवेस्टमेंट किया गया। उसके बाद मेरे द्वारा अलग अलग दिनांक एवं समय पर उक्त प्लेफार्म में श्रीनिधि से बात कर दुसरे आई डी से मेसेज आने पर 27 अक्टूबर को मेरे एकाऊंट आनलाईन बैंकिंग के माध्यम से बैंक आफ बडौदा गोंदिया ब्रांच के एकाउंट नंबर रहनडाले ट्रेडर्स में 4.25,000 रूपये का इंवेस्टमेंट के लिए ट्रांजेक्शन कर अपने मर्जी से दिया गया। फिर 13 नवंबर को बंधन बैंक करोल बाग ब्रांच के एकाउंट नंबर एम एस जेएच बेरा ज्वलर्स में इंटरनेट बैंकिंग से 5,00,000 रूपये का ट्रांजेक्शन किया । जो कि ट्रांजेक्शन फेल होने की वजह से वापस आ गया था। 14 नवंबर को एक्सिस बैंक हापुड ब्रांच के एकाउंट नंबर बेडलक इंफाडप्लपर प्राईवेज लिमिटेड में 5,00,000 रूपये इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर अपने अकाउंट नंबर से 15 नवंबर कोयुनिटी स्माल फायनेंस बैंक मलाड ईस्ट के एकाउंट नंबर हरि इंटरप्राईजेस प्राय लिमि. मे इंटरनेट बैंकिग माध्यम से 1,47,000 रूपये 19 नवंबर को एक्सिस बैंक साकी नाका अंधेरी के एकाउंट नंबर एस एन गारमेंट में इंटरनेट बैंकिंग से 5,00,000 रूपये 19 नवंबर को युनिटी स्माल फायनेंस बैंक मलाड इंस्ट हरि इंटरप्राईजेस प्राय लिमि में इंटरनेट बैंकिग माध्यम से 3,15.027 रूपये, 20 नवंबर को यूको बैंक भूवनेश्वर ब्रांच के एकाउंट नंबर ममता वैरायटी स्टोर 5,00,000 रूप्ये इंटरनेट बैंकिग माध्यम से, 26 नवंबर को इंडस्इड बैंक गुजराबाला के एकाउंट नंबर फूट फ्यूजन प्रायवेट लिमिटेड यूनो एसबीआई 5,00,000 रूपये 26 नवंबर को करूर वेस्य बैंक रोहणी नई दिल्ली के एकाउंट नंबर स्ट्रीट रेल ट्रेडिग ओपीसी प्राय लिमी में इंटरनेट बैंकिंग से 03 लाख रूपये ट्रांजेक्शन किया गया था जो फेल होने से वापस मेरे खाता मे आ गया है। 27 नवंबर को एक्सीस बैंक बरगावन कटनी के एकाउंट नंबर आस्वृत्त शैक्षणिक उत्थान समिति में 2,19,280.05 रूपये मेरे द्वारा चेंटिंग के माध्यम से दिये अकाउंट नंबर में इनवेस्ट किया। उक्त इंवेस्टमेंट के एवज में मेरे को कुल रकम 89,250 रूपये दो किश्त में वापस फायदे के नाम पर मेरे अकाउंट नंबर पर प्राप्त हुआ। मेरे द्वारा आनलाईन माध्यम से क्कक्कक्रढ्ढरूश्व नाम से टेलिग्राम साईड मे संपर्क करने पर हम आपके द्वारा इंवेस्ट किया गया पैसा आपका बैंक क्रेडिट स्कोर खराब होना बताकर वापस नहीं कर पायेगे बता रहे है एवं पैसा वापस नहीं कर और पैसा डालने का दबाव डाल रहे है। उक्त क्कक्कक्रढ्ढरूश्व नाम के टेलिग्राम साईट द्वारा मुझे लाभ का लालच देकर दबाब डालकर मेरे से इंटरनेट माध्यम से कुल रकम 34,48,807.05 चौतिस लाख औडतालिस हजार आठ सौ साल रूप्ये पांच पैसे उपरोक्त विभिन्न अकाउंट नंबर में आनलाईन जमा करवाकर जिसमे से प्राफिट एमाउंट दिखने पर उनके द्वारा विड्राल करने कहने पर वेद ने 31 अक्टूबर को 4250 रूपये एवं 6 नवंबर को 85,000 रूपये कुल 89,250 रूपये विड्राल किया गया है। इस तरह से 33,59,557.05 की धोखाधड़ी की गई।


