रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की बैठक में हड़ताल को पूर्ण समर्थन का निर्णय लिया है। संघ की इंद्रावती भवन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फेडरेशन के आह्वान पर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रस्तावित हड़ताल का संघ द्वारा पूर्ण समर्थन किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवक मोदी की गारंटी के अंतर्गत घोषित महंगाई भत्ता (डीए) एवं डीए एरियर्स सहित अन्य प्रमुख मांगों के संबंध में विगत दो वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं। मांगें पूरी न होने के कारण शासकीय सेवकों को आंदोलन के मार्ग पर जाना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा ने बताया कि शासन के उपेक्षापूर्ण रवैए से अधिकारियों में काफी असंतोष है। बैठक में पूषण साहू, दिलदार सिंह मरावी, डॉ के. के. ध्रुव, पी एल सहारा,अविनाश तिवारी राजकुमार कुर्रे, जे आर रावटे, प्रमोद जैन, सुनील कुमार उपाध्याय, पूर्ण लाल पुसरिया ,एस वी साव, प्रतीक साहू, राकेश यादव, एस के साहू डी के रवि, मुकेश साहू उपस्थित रहे।
फेडरेशन के पहल पर एसबीआई से एमओयू, सरकारी कर्मियों को डेढ़ करोड़ तक बीमा कवर
रायपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पहल पर सरकार ने यह निर्णय लिया है।इस एमओयू के तहत एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का बीमा कवर पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगा। एमओयू के अनुसार कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ 60 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपए का स्थायी पूर्ण दिव्यांगता बीमा, 80 लाख रुपए का आंशिक दिव्यांगता बीमा और 10 लाख रुपए का समूह जीवन बीमा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी बीमा सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा एसबीआई रुपे कार्ड पर 1 करोड़ रुपए के बीमा कवर में अतिरिक्त 10 लाख रुपए का लाभ भी मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा टॉप-अप जैसी सुविधाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति एसबीआई से बीमा अनुबंध कराए जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।


