रायपुर
अपने बयान पर नड्डा सबुत पेश करे-गेंदु
23-Dec-2025 8:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। जीरम की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलकित सिंह गेंदु ने कहा कि यह बयान शहीदों का अपमान है। इस घटना में गेंदु भी शामिल थे। उन्होंने कहा ज़ब हम जीरम जा रहे थे उसी वक़्त हमें सुरक्षा की कमी महसूस हुई
हमारे सभी नेताओं को चुन चुन कर मारा गया। जीरम की घटना एक सुपारी किलिंग है । कांग्रेस सरकार ज़ब प्रदेश में आई तो हमने जांच करने की कोशिश की लेकिन भाजपा ने रोका। कांग्रेस ने जीरम की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया लेकिन उस वक़्त नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने कोर्ट से स्टे लगवाया। जीरम की जांच से भाजपा डरती है जो श्री नड्डा ने खुले मंच पर बयान दिया उससे हमारे शहीदों का अपमान हुआ है। कांग्रेस के खिलाफ नड्डा के पास कोई सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


