रायपुर

उरला के सतनाम चौक पर हत्या, दो नाबालिग हिरासत में
22-Dec-2025 10:22 PM
उरला के सतनाम चौक पर हत्या, दो नाबालिग हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। अमन नगर मोवा के बाद उरला इलाके में भी घासीदास जयंती समारोह में हत्या हो गई। इलाके के सतनाम चौक में कल रात जयंती समारोह आयोजित किया गया था। जो सुबह 5 बजे तक चला। जहां नृत्य के नाम पर हुए विवाद में नीतिल खरे की चाकू मारकर जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग लडक़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हमलावर फरार है। इससे पहले अमन नगर में दिनेश निषाद नाम के युवक की हत्या की गई थी।

मिली जानकारी अनुसार तडक़े कार्यक्रम के दौरान मृतक का दो नाबालिग लडक़ों के साथ डांस को लेकर विवाद हुआ। जो इतना बढ़ा कि 15-15 वर्षीय इन दोनों लडक़ों ने अपने और दोस्तों को बुलाया और उसे घेरकर मारने लगे। इसी दौरान किसी एक ने नीतिल खरे के कमर के नीचे चाकू से हमला किया। इसके बाद सभी ने मिलकर पास ही एक घर की दीवार पर मृतक का सिर पटक पटक कर मार डाला। इसके बाद पूरे आयोजन क्षेत्र में सनसनी  फैल गई। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक बेमेतरा का मूल निवासी है और जयंती समारोह के लिए ही अपने स्थानीय रिश्तेदार वीके खरे के घर आया था। और कल कार्यक्रम में शामिल हुआ। सुबह सूचना मिलने के बाद उरला पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए नाबालिगों से पूछताछ कर चाकू मारने वाले आरोपी की शिनाख्त और तलाश में जुट गई है। देर शाम तक हमलावर को गिरफ्तार किए जाने की सूचना दी है।

इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में पुलिसिंग की पोल खोल दी है। इसने बीच शहर से आउटर तक के इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की रोको और टोको की पुरानी चेकिंग अभियान खत्म कर दिए जाने से छोटे छोटे बच्चे चाकू बाजी करने लगे हैं। इसी तरह से रात में पुलिस गश्त की कमी भी वारदातों को अंजाम दे रही है। कल रात भी उरला पुलिस को यह कार्यक्रम सुबह 5 बजे तक चलने की सूचना आयोजकों ने दी थी। ऐसे में आयोजन स्थल पर पुलिस टीम तैनात कर दी जाती तो यह घटना रोकी जा सकती थी। ऐसा हो न सका और एक घर का चिराग बुझ गया।

यहां बता दें कि दो दिन पहले ही आईजी अमरेश मिश्रा ने सभी एएसपी सीएसपी डीएसपी और टीआई की बैठक लेकर विजिबल पुलिसिंग के निर्देश दिए थे। थाना इलाकों में पैदल मार्च करने भी कहा था।

वर्ष 24 के दिसंबर का दोहराव

यहां बता दें कि तीन दिन पहले पंडरी मोवा इलाके के अमन नगर में भी जयंती समारोह में एक हत्या हुई थी। इसमें भी डांस को लेकर विवाद हुआ और एक युवक समेत आधा दर्जन नाबालिग लडक़ों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इन घटनाओं ने वर्ष 24 के इन्हीं अंतिम दिनों में हुई हत्याओं को दोहराया है। 27-28 दिसंबर को चंगोराभाठा इलाके में डबल मर्डर की घटना हुई थी। तब एसएसपी लाल उमेद सिंह ने अपना पद सम्हाला था।

 

ब्लू वाटर में सिर कटी लाश मिली, पुलिस को हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। नवा रायपुर इलाके के ब्लू वाटर के नाम से जाने जाने वाले पानी भरे खदान में एक सर कटी लाश मिली है। आसपास के लोगों ने पानी में तैरती लाश देख माना पुलिस को सूचना दी। मिली जानकारी अनुसार मृतक के शरीर से सिर गायब है। जो पानी या आसपास में भी नहीं मिली। लाश काफी पुरानी बताई गई है। शरीर में कपड़े भी नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोपहर तक मृतक की पहचान नही हो पाई। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है ।


अन्य पोस्ट