रायपुर

लायंस इसामे फोरम अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन, मधु यादव सम्मानित
22-Dec-2025 10:15 PM
लायंस इसामे फोरम अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन, मधु यादव सम्मानित

रायपुर, 22 दिसंबर। लायंस क्लब के  इसामे फोरम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन अहमदाबाद गांधीनगर के महात्मा मंदिर में किया गया। इसमें भारत सहित 30 अन्य देशों के 2500 प्रतिनिधि शामिल हुए। लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सत्र 2025-26 में जनहित से जुड़े  सामाजिक सरोकार के व्ययों की प्रतिपूर्ति निमित्त फंड रेजिंग के 100 प्रतिशत टारगेट को पूरा करने पर डिस्ट्रिक्ट 3233-सी की एल.सी.आई.एफ. कोऑर्डिनेटर लायन मधु यादव को गवर्नर लायन विजय अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।  यह सम्मान अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन ए पी सिंह और एल सी आई एफ के अन्तरराष्ट्रीय चेयरपर्सन लायन फेब्रिसियो ओलिवेरा द्वारा प्रदान किया गया, जो डिस्ट्रिक्ट और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।


अन्य पोस्ट