रायपुर

आठ जिलों में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड, घना कोहरा
22-Dec-2025 10:14 PM
आठ जिलों में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड, घना कोहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का असर जारी है। सरगुजा और जीपीएम में रविवार रात प्रदेश में सबसे ठंडी गुजरी। जहां तापमान 5.8 और 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जीपीएम, कोरिया, एमसीबी, सरगुजा जशपुर सूरजपुर बलरामपुर और कोरबा के एक दो इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा।

साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड से हल्की राहत मिल सकती है।

अगले तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है। मध्य और दक्षिणी इलाकों में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद आगामी दो दिनों में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

रविवार की रात बलरामपुर  7.7, कोरिया 8.5, दुर्ग 8.2, बस्तर 9.5, नांदगांव 10,बालोद 11.1 बिलासपुर 11.4, सुकमा 12.1,रायपुर 12.5, कांकेर 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा।


अन्य पोस्ट