रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर। पुलिस ने पिछले 11 महीने में सडक़ में बर्थडे मनाने और स्टंटबाजी के 12 प्रकरणों में 66 को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें से 30 के लायसेंस निलंबित किए गए हैं।
इनमें सडक़ पर बर्थडे सेलीब्रेट करने के 8 मामले दर्ज किये गए।इसमें 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 कार एवं बाइक जप्त किए गए। इनमें एक महापौर मीनल चौबे के पुत्र व साथियों पर 3 मार्च को दर्ज किया गया था।
इसी तरह स्टंटबाजी कर स्वयं एवं दूसरे की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों पर 03 प्रकरण दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 07 कार एसयूवी एवं 1 बुलेट जप्त किया गया। इस प्रकार सार्वजनिक मार्ग पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी के इन 11 प्रकरणों में अब तक 66 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है एवं 13 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित कराए गए । इसके अतिरिक्त यातायात थाना अटल नगर द्वारा वाहनों में स्टंटबाजी कर रील बनाने के लिए एकत्रित होने वाले 34 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 159000 रूपए फाइन और 17 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा ऐसे अपराधों पर सीसीटीवी तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखने और सख्त त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । ऐसे अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु रायपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है तथा लगातार कार्यवाही कर रही है।


