रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 दिसम्बर। बीमा क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफडीआई वृद्धि के केंद्र सरकार के मनमाना निर्णय के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर शुक्रवार को प्रदेश भर में बैंक व बीमा कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया द्य राजधानी में मुख्य प्रदर्शन एल आई सी के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय के समक्ष किया गया द्य शाम को बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रस्ताव के वापसी तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लेकर विरोध सभा की।
सभा को बैंक अधिकारी संघ के नेता वाय गोपाल राव, बैंक कर्मचारी संघ से शिरीष नलगुंडवार, राज्य कर्मचारी संघ से चंद्रशेखर तिवारी,प्रायवेट स्कूल शिक्षक संघ (सीटू) से राजेश अवस्थी एवं सेंट्रल जोन इंश्योरेन्स एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव धर्मराज महापात्र एवं ने संबोधित किया।
नेताओं ने कहा कि लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत इस विधेयक को चालाकी से सबका बीमा – सबकी रक्षा (बीमा क़ानूनों का संशोधन) विधेयक 2025 नाम दिया गया है। संशोधनों के घोषित उद्देश्य बीमा क्षेत्र की वृद्धि को तेज करना, पॉलिसीधारकों की सुरक्षा बढ़ाना, कारोबार करने में सुगमता लाना तथा विनियामक पारदर्शिता और निगरानी को मजबूत करना बताए गए हैं। किंतु वास्तविक मंशा कहीं अधिक घातक प्रतीत होती है—यह भारत की बहुमूल्य घरेलू बचत को थाली में परोसकर विदेशी पूंजी के हवाले करने का प्रयास है। यूनियन के महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।


