रायपुर

सशिमं इंद्रावती कॉलोनी में सप्तशक्ति संगम
01-Dec-2025 3:55 PM
सशिमं इंद्रावती कॉलोनी में सप्तशक्ति संगम

  दो माताओं का सम्मान  
रायपुर, 1 दिसंबर।
सरस्वती शिशु मंदिर इंद्रावती कॉलोनी में सप्तशक्ति संगम व्याख्यान और मातृशक्ति सम्मान समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामाया इंटरप्राइजेस की संचालिका श्रीमती सविता शर्मा ने की। प्रमुख वक्ता स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त सहसमन्वयक श्रीमृती प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका श्रीमती दीक्षा अग्रवाल थीं। 

कार्यक्रम में कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि विषय पर श्रीमती दीक्षा अग्रवाल ने व्याख्यान दिया। श्रीमती अग्रवाल ने माताओं-बहनों से एक पेड़ अवश्य लगाने का आग्रह किया। श्रीमती सुमन मुथा ने कहा कि भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। रानी लक्ष्मीबाई, रानी अहिल्याबाई, सरोजनी नायडू, श्रीमती इंदिरा गांधी, कर्नल सोफिया कुरैशी आदि अनेक उदाहरण हैं। 

कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा ने कहा कि विद्याभारती अखिल भारतीय शैक्षणिक संस्था है। पूरे देश भर के सरस्वती शिशु मंदिर में सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम माताओं की शक्ति को जागृत करने के लिए है। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम माताओं द्वारा माताओं के लिए हो रहा है। कार्यक्रम में दो श्रेष्ठ माताओं श्रीमती उर्मिला चौहान को संयुक्त परिवार और श्रीमती कुन्तुला जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षा संस्थान के पदाधिकारी बद्रीनाथ केशरवानी, मोहन पवार, सशिमं देवेन्द्र नगर की दीदी श्रीमती सुलसणा शर्मा, सशिमं टिकरापारा, सरस्वती शिश मंदिर इन्द्रावती कॉलोनी की दीदियों, और मातृशक्तियां उपस्थित थीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजली महादेवकर थीं। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुमन यादव ने किया।


अन्य पोस्ट