रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर। दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच कुछ लोग हिड़मा के समर्थन में पोस्टर लहराया, नारे लगाए।इस पर दिल्ली पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस पर यहां रायपुर में सत्तारूढ़ भाजपा, और कांग्रेस में प्रतिक्रिया तेज हो गई है।
वहीं डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने अपने निवास में मीडिया को आमंत्रित कर कहा कि मैंने प्रदर्शन का वीडियो देखा है। वो छोटे बच्चे हैं। और किसी तरह से विभिन्न भावों से भरे हैं। जो अनुकूल नहीं है। वो जो कह रहे हैं कि जनताना सरकार के माध्यम से संस्टेनेबल खेती होती रही है, पर्यावरण संरक्षण होता है। उन्हें कहना चाहता हूं कि उन्होंने कभी देखा, जाना नहीं होगा । बस्तर आ जाएं मुझे फोन कर दें सब कुछ मैनेज कर दूंगा।एक बार आकर देख लें कि 25 वर्ष के उस नवजवान से मिल लें जिसने पहली बार टीवी देखा होगा। शर्मा ने कहा कि दिल्ली में बैठकर इस तरह की बातें करके बरगला नहीं सकते। बस्तर के गांव में कौन सी जनताना सरकार है। स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, बिजली पानी और सडक़ कुछ नहीं था वहां पर। अभी जाकर काम हो रहा है। सुनी सुनाई बातों पर कहना उचित नहीं होगा। जो बस्तर को समझना चाहते हैं वो जरूर आएं। उन्हें कहता हूं कि माओवाद किसी भी तरह से उचित नहीं हो सकता।
वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं- अरुण साव
इंडिया गेट पर हिडमा के समर्थन में लगे नारों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ये वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं। उनकी मानसिकता बार-बार उजागर होती रही है। केंद्र और राज्य सरकार ऐसे तत्वों को कड़ा सबक सिखाती है। देश के खिलाफ आवाज उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुनिया उनका हश्र देख रही है।
कौन क्या नारा लगा रहा है, वह जाने- बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोई भी देश में नारा लगा रहा है, तो यह उसका विवेक है। हिडमा की मौत से बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। हिडमा नक्सलियों का एक बड़ा लीडर था, बस्तर में उसकी अच्छी पैठ और पकड़ रही है। कौन क्या नारा लगा रहा है, वह जाने। संचार विभाग के अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला ने कहा कि हिड़मा जिंदाबाद के नारे संविधान पर आस्था रखने वाले नहीं लगा सकते।


