रायपुर

ईओडब्ल्यू अफसरों पर बयान में छेड़छाड़ के आरोप पर 14 को फैसला संभव
05-Nov-2025 8:27 PM
 ईओडब्ल्यू अफसरों पर बयान में छेड़छाड़ के आरोप पर 14 को फैसला संभव

 छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 5 नवंबर। कोयला घोटाला केस में ईओडब्ल्यू-एसीबी अफसरों के खिलाफ शिकायतों पर सुनवाई तो पूरी हो चुकी है। अफसरों ने भी अपना पक्ष रखा है। प्रकरण पर विशेष अदालत 14 नवंबर को आदेश पारित कर सकता है।  ईओडब्ल्यू-एसीबी अफसरों के खिलाफ जिला अदालत में शिकायत दर्ज की गई है।

कोयला घोटाला केस में कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने ईओडब्ल्यू-एसीबी के अफसरों पर  धारा 164 के बयान में जानबूझकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस पर अदालत ने ईओडब्ल्यू-एसीबी प्रमुख अमरेश मिश्रा और दो अन्य अधिकारियों राहुल शर्मा व चंद्रेश ठाकुर को नोटिस जारी किया था।

 ईओडब्ल्यू-एसीबी अफसरों की तरफ से जवाब आया , और देवांगन के आरोपों को गलत ठहराया है। अफसरों के वकीलों ने कहा है कि धारा-164 के बयान में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, और 14 नवंबर को अदालत आदेश पारित कर सकता है।


अन्य पोस्ट