रायपुर

गरियाबंद के शिक्षक दंपत्ति दंतेवाड़ा घूमने गया था, घर से 64 हजार की चोरी
05-Nov-2025 8:02 PM
 गरियाबंद के शिक्षक दंपत्ति दंतेवाड़ा घूमने गया था, घर  से 64 हजार की चोरी

रायपुर, 5 नवम्बर। अभनपुर इलाके में गरियाबंद के रहने वाले एक शिक्षक के सुने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर उसके  अभनपुर क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी, गातापार स्थित मकान में सेंधमारी कर वहां से 64 हजार के नगदी जेवर चोरी कर ले गया।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305(2),331(4) का अपराध दर्ज किया है। कन्हैया मंडल ने अभनपुर थाना में रिपोर्ट जार्ज कारी कि 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे वह अपने परिवार के साथ दंतेवाड़ा घूमने गए थे, जो 28 अक्टूबर की रात 2 बजे घर लौटे ,  तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था।कमरे के अंदर अलमारी का लक खुला हुआ था। वहां रखे 19,000 नकद, सोने की दो जोड़ी पैंडल, और चांदी की पांच जोड़ी पायलें, कुल मिलाकर  64,000 मूल्य के सामान चोरी पाए गए।कन्हैया ने इस बारे में  आस-पास खोजबीन की।  कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध धारा 305(2), 331(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट