रायपुर
कांग्रेस भ्रम फैला रही इसलिए बैठक-नवीन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) अभियान को लेकर 5 नवंबर को प्रदेश भाजपा ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें सभी पदाधिकारियों के साथ विधायक, सांसदों के साथ ही बूथ प्रभारियों को बुलाया गया है।
बैठक को प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश संबोधित करेंगे। बीएलओ का घर घर जाकर फार्म भरवाने का अभियान कल से शुरू हो रहा है जो 4 दिसंबर तक चलेगा। इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने आज दलीय प्रतिनिधियों का ट्रेनिंग सत्र लिया था। इसके बाद ही भाजपा ने यह बैठक तय की।
बैठक का मकसद जहां एक तरफ जनता की एसआईआर को लेकर मदद करना है, वहीं कांग्रेस पर हमला करने की रणनीति भी बनाना है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय का कहना है, कांग्रेस एसआईआर के मामले में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उसके झूठ को जनता के बीच उजागर करने के लिए सभी को मार्गदर्शन दिया जाएगा।देश के एक दर्जन राज्यों में एसआईआर चुनाव आयोग द्वारा करवाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी इसको लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने फैसला किया है कि जनता को एसआईआर को लेकर मदद की जाए।ऐसे में राज्यों में राज्य संगठनों की बैठक की जा रही है।इन बैठकों में राष्ट्रीय नेता आकर एसआईआर के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।रायपुर में पांच नवंबर को होने वाली बैठक में जानकारी देने का जिम्मा भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और प्रदेश के संगठन प्रभारी शिव प्रकाश को दिया गया है? वे पांच नवंबर की सुबह को दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहां पर बैठक लेंगे।


