रायपुर

कचना में हत्या, पुलिस कह रही साथ न चलने पर चाकू मारा, मोहल्लेवाले बता रहे जुआ खेलते विवाद में किया हमला
03-Nov-2025 8:25 PM
कचना में हत्या, पुलिस कह रही साथ न चलने पर चाकू मारा, मोहल्लेवाले बता रहे जुआ खेलते विवाद में किया हमला

मृतक के परिजन और मोहल्लेवालों से घिरी पुलिस

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। राजधानी में लगातार दूसरे दिन रविवार को दिन के दूसरी हत्या हो गई। इससे पहले शनिवार को मुजगहन में जादू टोने के संदेह में युवक की हत्या हुई थी। इस तरह से दो दिन में दो हत्या और चाकूबाजी की इन घटनाओं में तीन घायल हुए।  पुलिस के अनुसार कचना में बाइक में साथ न चलने से नाराज़ एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सुमित तांडी रविवार शाम करीबन 06:00 बजे अपने छोटे भाई विवेक ताण्डी के साथ बाजार चौक तरफ जा रहा था, कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामुदायिक भवन के पास पहुंचे थे ।उसी समय देवार बस्ती  निवासी कृष्णा देवार नगराहा उर्फ तोडू (22) उनके पास आया और उसके भाई विवेक ताण्डी को अपने साथ कहीं चलने के लिए जिद करने लगा तो वह व उसका भाई उसे मना कर दिए ।इसी बात पर नाराज होकर कृष्णा देवार उर्फ तोडू, विवेक ताण्डी को अश्लील गाली गलौच करते हुए हत्या करने की नियत से आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा बोलते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके पेट मे बांये तरफ वार किया। सुमित के बीच बचाव करने पर चाकू से उसके बांये हाथ में वार किया। विवेक ताण्डी को ज्यादा चोट आने से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सकी  मृत्यु हो गई। सुमित ताण्डी  की रिपोर्ट पर धारा 109, 115(2), 296, 351(3), 103 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

वहीं मोहल्ले की महिलाओं ने मीडिया को बताया कि इन तीनों के साथ कुछ और। लडक़े जुआ खेलने इक_ा हुए थे। खेल के दौरान उनमें झगड़ा हुआ और एक लडक़े ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक वहीं मौके पर गिरा पड़ा था। इन महिलाओं का कहना था कि आए दिन यहां लडक़े इक_ा होकर मारपीट करते रहते हैं।


अन्य पोस्ट