रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर। रायपुर के वरिष्ठ टैक्स सलाहकार विनोद माहेश्वरी के निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा में कल परिवार ने चिकित्सा विज्ञान के तीन विशेषज्ञों को आमंत्रित किया, और उनसे अनुरोध किया कि वे रक्तदान, नेत्रदान, और शरीरदान की जरूरत और उसके महत्व के बारे में बताएं।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने ध्यान से रायपुर मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.चन्द्रकुमार शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश भगत एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.मनोज लांजेवार की दी गई जानकारी और उनके विचार सुने। इस मौके पर बढ़ते कदम संस्था को भी नेत्रदान, और शरीरदान के बारे में पिछले बरसों में उनके योगदान की जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया। इसी के साथ पुष्पांजलि देते हुए यह कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विनोद माहेश्वरी का पार्थिव शरीर उनके पिता डॉ.गणेशलाल माहेश्वरी की शुरू की गई परंपरा के मुताबिक रायपुर मेडिकल कॉलेज को दे दिया गया था। चिकित्सा विज्ञान के छात्र-छात्राओं, और मरीजों के लिए सभी तरह के दान पर चर्चा पर ही कल की श्रद्धांजलि सभा केन्द्रित रही।


