रायपुर

युक्तियुक्तकरण के विरोध में तीन शिक्षक संघ एक हुए कल मंत्रालय पहुंच रहे
19-May-2025 10:37 PM
युक्तियुक्तकरण के विरोध में तीन शिक्षक संघ एक हुए कल मंत्रालय पहुंच रहे

रायपुर, 19 मई। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिक्षक संगठन के नेता अब कल दोपहर शिक्षा सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण को ज्ञापन सौंपेंगे। ये संगठन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में 2008 के सेटअप का पालन, क्रमोन्नति के लिए सामान्य आदेश जारी करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन बहाली तथा प्रशिक्षित शिक्षकों को प्राचार्य और व्याख्याता पदों पर पदोन्नति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संजय शर्मा ने बताया कि युक्तियुक्तकरण की वर्तमान प्रक्रिया में गंभीर विसंगतियां हैं, जो शिक्षकों के हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने 2008 के सेटअप के अनुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की।

शालेय शिक्षक संघ के वीरेंद्र दुबे ने कहा कि वर्षों से लंबित क्रमोन्नति के जनरल आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे हज़ारों शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं।नवीन शिक्षक संघ के विकास राजपूत ने मांग की कि बीएड की अनिवार्यता को समाप्त कर प्रशिक्षित शिक्षकों को उनकी योग्यता अनुसार प्राचार्य और व्याख्याता पदों पर पदोन्नति दी जाए। इसके साथ ही शिक्षक संगठनों ने पूर्व सेवा को जोडक़र पुरानी पेंशन बहाल करने की पुरजोर मांग की है, जिसे कई बार शासन के समक्ष रखा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।


अन्य पोस्ट