रायपुर

लूटेरों से जान बचाने बाइक से कूदा, फिर बाइक मोबाइल ले भागा
19-May-2025 10:36 PM
लूटेरों से जान बचाने बाइक से कूदा, फिर बाइक मोबाइल ले भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मई। शहर में कल रात लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। अज्ञात कार सवार लडक़ों ने युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर मोबाइल और बाइक लूट कर फरार हो गया। इसकी रिपोट शुभम कुमार जैन ने सिविल लाइन में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि शुभम अपने दोस्त आर्यन, जतिन , संगीता और करूणा के साथ तेलीबांधा अपने दोस्त सूजल का जन्मदिन मनाने उसके घर गए हुए थे। वहां से वे पार्टी के बाद अपने घर जाा रहे थे। तभी लोधीपारा चौक के पास इनोवा कार सवार कुछ लडके आये और  रूको कह कर चिल्ला रहे थे। आर्यन एवं जतिन आगे निकल गये शुभम अपनी बाइक में अकेले था। जिसे लडक़ों ने पकड़ लिया। और गाली गलौज करने लगे। आर्यन और जतिन को बुलाने के लिए बोले  तब शुभम अपने जेब सेमोबाइल निकाल कर  फोन करने लगा। तब अज्ञात चडक़ों ने उसका मोबाइल छिन लिया। और मारपीट कर शुभम को उसकी बाइक में बैठाकर पंडरी की ओर जाने लगे। तब शुभम ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। अपने दोस्तो को फोन कर सारी बात बताई। तब जाकर शुभम ने अज्ञात लडक़ों के खिलाफ सिविल लाइन थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 296, 3-5, 304, 351-2 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट