रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। मैथिल ब्राह्मण समाज रायपुर के निर्वाचन में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के पद पर सीधे मुकाबले में पं विजय कुमार झा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीमती सविता पाठक को 195 मतों से पराजित किया। कुल 630 मतदान पड़े थे। इनमें से 408 विजय कुमार झा को, 213 श्रीमती शोभिता पाठक एवं 9 मतपत्र अयोग्य घोषित किया गया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप मिश्रा 366 मत, सुप्रभ झा 255 मत, 101मतों से निर्वाचित हुए हैं। सचिव पद पर पुन: पंकज भावेश झा निर्वाचित घोषित किए गए। पंकज को 339 वोट, अजय ठाकुर ने 275मत प्राप्त किया। 64 मतों से विजयी घोषित हुए। निर्वाचन अधिकारी ऋषि कुमार झा अधिवक्ता की टीम ने संपन्न कराया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय झा ने तेज गर्मी में वृद्ध बीमार बुजुर्गों द्वारा मतदान करने पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है न किसी की जीत न किसी की हार, यह है मैथिल ब्राह्मण समाज का उपहार। अब सब मिलकर समाज की प्रगति विकास विशेष कर समाज के लिए विवाह योग्य भवन निर्माण में पूरी ताकत लगाकर एकजुटता का परिचय देकर कार्य को संपन्न करेंगे। निर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, रमेंद्र नाथ मिश्र, पूर्ण प्रकाश झा, आनंद मोहन ठाकुर, दीपक झा, मनीष झा, नितिन झा, आदीप मिश्र, रजत झा, आदित्य झा अधिवक्ता, श्रीमती शोभिता पाठक,सुप्रभा झा अजय ठाकुर, संजीव ठाकुर, विपिन कुमार झा,श्रीमती अल्पना झा, गणेश झा आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी।