रायपुर
परीक्षा का समय बदलने ज्ञापन
19-May-2025 10:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने सेमेस्टर परीक्षा के समय बदलने की मांग को लेकर रविवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपा । इनका कहना है कि रविवि ने प्रात: 7 बजे समय निर्धारित किया है। जो व्यवहारिक नहीं है ।छात्रों को 6:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुँचना अत्यंत कठिन हो रहा है, विशेषकर दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को सुबह परिवहन की समस्या होती है।
समय परिवर्तन किया जाना चाहिए ताकि सभी छात्रों को परीक्षा में समान अवसर मिल सके। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने किया।
छात्रों की भीड़ को देखकर मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया था। जिसे छात्र तोड़ते हुए भीतर जा घूसे, और नारेबाजी करते रहे। छात्रों से चर्चा कर कुलसचिव शैलेन्द्र पटेल ने उचित निर्णय का भरोसा दिलाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे