रायपुर

नाला सफाई में बाधक अवैध रूप से बने पाटे तोड़े जाएंगे
18-May-2025 8:17 PM
नाला सफाई में बाधक अवैध रूप से बने पाटे तोड़े जाएंगे

मीनल और  विश्वदीप ने नाला सफाई अभियान देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। रविवार सुबह  महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त  विश्वदीप ने शहर के विभिन्न नालों की बारिश पूर्व सफाई कार्य को देखा।   पहले  जोन 5 के तहत कुशालपुर गली नम्बर 1 से 15 तक, जोन 6 में पचपेड़ीनाका चौक में मार्बल लाईन नाला, धरम नगर नाला, छत्तीसगढ़ नगर नाला, जोन 5 में कुशालपुर नाला और छुईया तालाब, इंडोर स्टेडियम के पीछे का नाला, जोन 6 में संतोषी नगर नाला, संजय नगर बकरा मार्केट का निरीक्षण किया। उनके साथ सभी पार्षद जोन अधिकारी भी रहे।  श्रीमती चौबे ने  संजय नगर बकरा मार्केट में कब्जाधारियों को नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पचपेड़ीनाका में मार्बल लाईन नाला में  तले तक जमी लद्दी निकालने  और नाले पर बनाये अवैध पाटों को तोडक़र सफाई करवाने के निर्देश दिए । यह भी कहा कि  राजधानी शहर में जहां कहीं भी सफाई में बाधा हो, वहाँ पाटे तत्काल तोडक़र सफाई करवाकर निकास सुगम बनाया जाये. महापौर और आयुक्त ने कुशालपुर छुईया तालाब की शीघ्र सफाई यथासम्भव करवाने निर्देश दिए है।

 जोन 8  के  जोन स्वास्थ अधिकारी गोपीचंद देवांगन ने अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियों के साथ मोहबा बाजार में  मेरा बाजार स्वच्छ बाजार अभियान चलाकर जनजागरण किया गया। जहां  सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर पर कार्यवाही की  साथ ही  कपड़ों के बैग में सामन देने कहा गया । इस दौरान पॉलीथिन को जप्त किया गया।

पुरंदर ने कई विकास कार्य शुरू किए

उत्तर  विधायक पुरंदर मिश्रा ने मदर टेरेसा वार्ड के इंद्र चौक श्याम नगर में  इंदिरा बाल उद्यान के सौंदर्यीकरण और  नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक मिश्रा ने कहा कि उत्तर विधानसभा को विकसित और सुंदर बनाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद संतोष साहू, गुरु घासीदास वार्ड के पार्षद महेश ध्रुव, भाजपा जिला मंत्री हरीश ठाकुर, वरिष्ठ नेता संजय कोपुलवार और दीपक पोल्ले सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताउपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट