रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मई। शराब पीने के लिए पैसा न देने पर मारपीट करने वाले 3 युवक गिरफ्तार कर लिए गए।
बीते मंगलवार को जुगनू साहू (34) शंकर मंदिर के पास शुक्रवारी बाजार गुढियारी का खाना खाने के बाद रात्रि करीबन 11/30 बजे में मोहल्ले में टहल रहा था। उसी समय आरोपी मुकुल जैना, आदि जैना, संजू राजपूत, लल्ला यादव ने जुगनू से शराब पीने के लिए एक हजार रूपया मांग करने लगे। देने से मना किया तो चारो ने गाली गलौज करने लगे । गाली देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए आदि जैना ने अपने पास रखे चाकू को निकाल कर मारने की कोशिश की।
बचाव करने से जुगनू के बायें हाथ के तीनों अंगुलियों मे चोट लगा संजू राजपूत ने अपने पास रखे उस्तरा से मारने के निकालते समय जुगनू उनसे झटक कर अंधेरे की ओर फेंक दिया। लल्ला यादव ने पास में पडे पत्थर को उठाकर के दाहिने पैर में मारकर चोट पहुचाया। गुढियारी पुलिस धारा 296,119(2),115(2),351(2),3(5)क्चहृस् 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर तलाश कर रही थी। और आदित्य जैना उर्फ आदि, संजय ठाकुर उर्फ संज, राहुल यादव उर्फ लल्ला को आज गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । एक अन्य मुकुल जैना फरार पता है।
गिरफ्तार आरोपी_ आदित्य जैना उर्फ आदी उर्फ नांडी 21 बच्चन चौक कुन्दरापारा गुढिय़ारी। संजय ठाकुर उर्फ संजू 21 शुकवारी बाजार गुढिय़ारी। राहुल यादव उर्फ लल्ला 21 मरही माता मंदिर के पास कुन्दरापारा गुढिय़ारी।