रायपुर

घसिया समाज के अधिवेशन में युवाओं को जोडऩे का फैसला
18-May-2025 8:12 PM
घसिया समाज के अधिवेशन में  युवाओं को जोडऩे का फैसला

रायपुर, 18 मई। प्रदेश में घासी/घसिया समाज का आठवां अधिवेशन रविवार को पंदिनदयाल आडिटोरियम जीई रोड़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में एक समाज संगठित समाज शिक्षित समाज नशा मुक्त समाज विकसित समाज, समाज को संगठित करने के राह पर चले नारी शक्ति युवा पीढ़ी को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।  समाज के लिए कुछ करने एक दूसरे का सहयोग करके अपने सामाजिक ताकत को मजबूत करना। सामाजिक संस्कृति का निर्माण कर भेदभाव छुआछूत जात पात के समस्याओं से समाज को दूर कर मजबूत समाज का गठन करने पर जोर दिया गया।


अन्य पोस्ट