रायपुर

एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने की पदयात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मई। राज्य की राजभाषा छत्तीसगढ़ी को उसका हक दिलवाने राजधानी में रविवार सुबह पदयात्रा निकाली गई। जो राम मंदिर से प्रेस क्लब तक चली। एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया, कि छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बने 15 वर्ष से ज्यादा हो गए। और कुछ दिन बाद स्कूलों में एक और नया सत्र प्रारंभ होने जा रहा है।
नई शिक्षा नीति के तहत राज्य में मातृभाषा एवं स्थानीय बोली भाषा में पढ़ाई जानी है, लेकिन अभी तक स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ी का पाठ्यक्रम निर्माण नहीं कर पाया है। एससीआरटी भी छत्तीसगढ़ी को दोयम दर्जा में रखकर मिश्रित पाठ्यक्रम तैयार कर पढ़ाने की तैयारी मे लगी है, यह नई शिक्षा नीति के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं है । इसी विडंबना को लेकर संगठन की इस पदयात्रा का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ी को लोगों द्वारा आत्मसात करने और लोक व्यवहार में प्रयोग करने के लिए जागरुकता करना है। संगठन ने इस पदयात्रा में भाषा प्रेमियों एवं साहित्यकारों के साथ आमजनता को भी पहुंचने की अपील की गई है।