रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को धरसीवां विधानसभा के ग्राम पंडरभ_ा और खरोरा में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल हुए।
दोनों स्थानों में सांसद अग्रवाल की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। उन्होने शिविरों में कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं। इनमें किसान मंडी में शेड निर्माण के लिए 10 लाख। ग्राम रैता में सामुदायिक मंगल भवन हेतु 5 लाख। वार्ड 11 में सीसी रोड 5 लाख। मुरा में 3 किमी सडक़ निर्माण 30 लाख (मनरेगा)। मुरा शरार बस्ती से मुक्तिधाम तक कंक्रीट रोड व प्रतीक्षालय 10 लाख। कुकेरा में किचन शेड 2 लाख, प्रार्थना शेड 7 लाख, पेवर ब्लॉक 5 लाख। मलौद में मंगल भवन 5 लाख। खरोरा वार्ड 13 में सडक़ निर्माण 15 लाख।
खरोरा नगर पंचायत में 15वें वित्त आयोग मद से 69.02 लाख की लागत से पाइपलाइन विस्तार योजना और 7 लाख की लागत से पनखटिया तालाब में महतारी घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।सांसद अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पौधे लगाने के महाअभियान की घोषणा की।
आत्महत्या की जांच को लेकर एसआई को फटकार
शिविर के दौरान आत्महत्या के एक मामले में पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर सांसद ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई और निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया। परिजनों का आरोप था कि संबंधित एसआई ने पैसे लेकर जांच को दबा दिया था।