रायपुर
न मुनाफा दे रहा न मूलधन, अब पुलिस को तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मई। गोबरा नवापारा पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। आरोपी ने आठ से अधिक लोगों से लाखों रूपए वसूले हैं।
पुलिस के मुताबिक 5 साल पहले सितंबर 20 को पुलिस कालोनी निवासी अविचल सिन्हा (27) को सुनील कंसारी नाम के परिचित ने दोना पत्तल के कारोबार में निवेश पर दोगुने लाभ की स्कीम बताकर 1594390 रूपए लिए। और अब तक न मुनाफा दिया न मूलधन वापस कर रहा। अविचल ने कल रात 420 का अपराध दर्ज कराया ।
अविचल होम टीयूटर का काम करता है। उसे सुनील कंसारी मकान नम्बर -11 वार्ड नं0 06 कसेर पारा नवापारा ने निवेश और मुनाफा कमाने की लोकलुभावन स्कीम बताई। उसने अपने आप को थोक बर्तन का व्यवसायी शुभम के मार्ट और महफिल रेस्ट्रो राजिम का शेयर धारक तथा दोना पत्तल का भी व्यवसाय करना बताया। और इसमें निवेश करने पर रकम दुगुना रकम मिलने का आफर दिया था। इस पर विश्वास करते हुए सुनील कंसारी को 01 सितम्बर 2020 के तडक़े करीबन 05.51 बजे से 1 जुलाई 2024 के दोपहर करीबन 02.52 बजे के बीच में अलग अलग दिन 9,00,000 नगद एवं 6,94,390 रूपये ऑनलाइन माध्यम से गोबरा नवापारा में दिए।
कुछ दिनों बाद लागतार पैसा वापस करने की मांग करने पर सुनील कंसारी ने वापस करने से मना किया जा रहा है । इस सबंध में नवापारा , राजिम की अन्य परिचितो से चर्चा की तो पता चला कि चंद्रशेखर पटेल राजिम , लेखराज साहू , भरत साहू , एवं अभिनव यदु , सतीश सिन्हा वरूण कंसारी, रजत पांडे, चंद्रिका साहू , पकंज सिंह चौहान एवं अन्य के साथ भी सुनील कंसारी के धोखाधडी के शिकार हुए ।