रायपुर

पहले कंपनी के बीस लाख अपने खाते में ट्रांसफर किया, और जाते जाते 5 लाख ले भागा
18-May-2025 7:51 PM
पहले कंपनी के बीस लाख अपने खाते में ट्रांसफर किया, और जाते जाते 5 लाख ले भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। इंटरनेशनल प्रालि.कंपनी के 15  लाख अपने खाते में ट्रांसफर करने और पांच लाख ले भागने  वाले कर्मचारी पर पुलिस ने धारा 316-3,318-4 के तहत अमानत में खयानत का अपराध दर्ज किया गया है।

दिल्ली मूल की एमएम भूटानी कंपनी स्वच्छता एवं हाइजीन क्षेत्र में संपूर्ण समाधान प्रदान करने का व्यवसाय करती है। विशेष रूप से पोर्टेबल और मोबाइल शौचालयों का निर्माण  करती है। हम भारत भर में विभिन्न सरकारी निकायों, इवेंट एजेंसियों, कॉर्पोरेट संस्थाओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में  मोबाइल शौचालयों की  सेवा प्रदान करती है। खमतराई पुलिस  के अनुसार  उरकुरा के दुबे कांप्लेक्स में भूटानी इंटरनेशनल  प्रालि कंपनी का आफिस है।

कंपनी में ऑपरेशन्स हेड इंडिया शिवम भूटानी की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप कुमार, जो कंपनी में प्रबंधक था। वह मूलत: मकान संख्या 79, सरधना, नया बस स्टैंड के पास, कॉलोनी कहारान, सरधना, मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी है ।उसने कंपनी की सेवाओं के बदले ग्राहकों से प्राप्त 15,00,000/  रूपए  को कंपनी के ज्ञान और अनुमति के बिना अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में अवैध रूप से स्थानांतरित कर लिया। प्रबंधकीय स्तर पर प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वे पिछले 8 से 9 महीनों से लगातार धोखाधड़ी करता रहा हैं।  12 मई 25 को कंपनी के गोदाम में नियमित निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने 15,00,000/- की राशि का गबन कर लिया है। जब इस पर टोकाटाकी की गई, तो उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया। लेकिन उसी दिन शाम वह  चुपचाप कार्यालय से फरार हो गया और जाते समय भी 5,00,000/- अतिरिक्त  साथ ले गया।


अन्य पोस्ट