रायपुर

डेढ़ माह बाद भी नहीं खुल पाई नई शराब दुकानें, ग्रामीण कर रहे पूरी ताकत से विरोध
17-May-2025 10:37 PM
डेढ़ माह बाद भी नहीं खुल पाई नई शराब दुकानें, ग्रामीण कर रहे पूरी ताकत से विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,17 मई। सरकार ने नए वित्त वर्ष में  प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोलने का फैसला लिया था लेकिन डेढ़ माह  बाद एक भी नई शराब दुकानें खुल पाईं है। आबकारी अमला स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से शराब दुकानें नहीं खुल पा रही हैं। अलबत्ता, प्रीमियर शराब दुकान खोलने के लिए जिलों में आवेदन आए हैं, जिस पर विचार चल रहा है।

आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े ने  छत्तीसगढ़  से चर्चा कहा कि राज्य में 67 नई शराब दुकान खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन इसमें एक भी दुकान नहीं खुल पाए हैं। हालांकि शहर के बाहर प्रीमियर शराब दुकानें खोलने के लिए आवेदन मिल रहे हैं। इस पर विचार चल रहा है।

प्रदेश में 674 देशी-विदेशी शराब दुकानें संचालित है। 67, और दुकानें खोलना प्रस्तावित है। ये दुकानें एक अप्रैल से शुरू होने वाली थी इसके लिए गांव भी चिन्हित कर लिए गए थे लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद नई दुकानें नहीं खुल पाई है।

बताया गया कि नई शराब दुकान खोलने के लिए शर्त है कि ग्रामीण इलाकों में 20 किमी के अंतर्गत कोई और शराब दुकान नहीं होनी चाहिए। ये नियम अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए बनाए गए थे। दरअसल, पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश और हरियाणा आदि अन्य इलाकों से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब खपाया जाता रहा है। इन राज्यों में शराब सस्ता है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के करोड़ों की शराब पकड़ी गई थी। इसके रोकथाम के आबकारी नीति में कई बदलाव किए गए हैं।

रायपुर में मंदिर हसौद,आरंग, और अभनपुर के कुछ गांवों को शराब दुकानों के लिए चिन्हित कर लिया गया था। एक-दो जगह पर तो पंचायत ने सहमति भी दे दी थी लेकिन बाद में ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद नई शराब दुकानें नहीं खुल पाई है।

हालांकि विभाग के अफसरों का कहना है कि जिले स्तर प्रीमियम दुकान खोलने के लिए आवेदन मिले हैं।? इस पर विभाग फैसला लेगा।


अन्य पोस्ट