रायपुर
रायपुर 17 मई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत राज्य में 441.85 करोड़ रुपये की लागत से 126 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। यह मिशन सिर्फ इलाज की सुविधाएं बढ़ाने का काम नहीं कर रहा, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है।
इस मिशन के तहत प्रदेशभर मे 13 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं , 91 ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य इकाइयां , 21 पचास-बिस्तरों वाले और एक पचहत्तर-बिस्तरों वाला क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है। इनमें से कई भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि बाकी कार्य तेजी से जारी हैं। सभी निर्माण मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन को दी गई है। कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण मंडल में अतिरिक्त उप अभियंताओं की नियुक्ति की गई है।
वहीं, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, मिशन संचालक औ रप्रबंध संचालक स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।