रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मई। कमल (कौशल्या) विहार क्षेत्र में शनिवार सुबह रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीेए), नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। चंदखुरी स्थित आरडीए की 26 एकड़ जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से बने मकानों और नए निर्माणों को पर जेसीबी चलाया।
एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया कि यहां के लोगों को लगातार प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया जा रहा है।लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे, जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है। जिन नए निर्मित मकानों में लोग रह रहे थे, जिनके पास घर नहीं है , उन्हें बीएसयूपी में शिफ्ट किया जाएगा।जिनके बस्ती में घर है वो वहां शिफ्ट होंगे। इन अवैध कब्जाधारियों पर एफआईआर भी होगी।
कमल विहार में सरकारी जमीन को निजी जमीन बाता कर लोगों को बेच दिया गया था । अब 1 साल बाद जब वहां पर मकान बन गए उसके बाद जोन से अधिकारी और पूरी टीम ने आकर उस जगह को कब्जा मुक्त करवाया है ।लोगों का आरोप है कि इतने दिनों से यहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ना कोई नोटिस दी गयी। अचानक आकर सुबह-सुबह मकान तोड़ा गया है और यह जमीन प्राइवेट जमीन बोलकर बेचा गया और इसकी रजिस्ट्री की गई थी।