रायपुर
ट्रैफिक पुलिस को समर हेल्थ किट वितरित
17-May-2025 7:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 मई। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने रायपुर ट्रैफिक पुलिस को समर हेल्थ किट दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद्र सिंह के हाथों ट्रैफिक पुलिस के सभी सिपाहियों को किट वितरित किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा क् भीषण गर्मी में ट्रैफिक जवान धूप में खड़ा रहता है हम सबका कर्तव्य है सभी ट्रैफिक पुलिस का सम्मान करे और उनकी सेहत का ध्यान रखे। इस मौके पर 500 किट वितरित किए गए। इस मौके पर एएसपी
ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला साथ में डॉ अनुराग झा सिंधी काउंसिल के महामंत्री सुनील कुकरेजा मोहन वलयानी नितिन कृष्णानी धनेश मटलानी चंदर देवानी रितेश वाधवा तेजकुमार बजाज राजेश रेलवानी महेश खिलनानी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे