रायपुर

फैक्ट्रियों के लिए स्टापडैम के विरोध में उतरे सुंगेरा के ग्रामीण
17-May-2025 7:32 PM
फैक्ट्रियों के लिए स्टापडैम के विरोध में उतरे सुंगेरा के ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। छत्तीसगढ़ के सुंगेरा गांव में सभी ग्रामीणों ने शपथ ली है कि वे अपने गांव में स्थित नदी के स्टॉपडैम से किसी भी कीमत में फैक्ट्रियों को पानी नहीं ले जाने देंगे ।

तिल्दा ब्लॉक के सुंगेरा ग्रामपंचायत में 15 किलोमीटर दूर स्थित महेंद्रा स्पंज आयरन प्लांट और दो अन्य फैक्ट्रियों को पानी देने पाइप लाइन बिछाई  जा रही। इसे ग्रामीणों ने संगठित होकर रुकवा दिया लेकिन सरकार और प्रशासन ने पुलिस के संरक्षण में फैक्ट्री वालों के हित में पाइप लाइन के लिए खुदाई शुरू करवा दी । पुलिस की सुरक्षा में हो रहे खुदाई को रुकवाने ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन सरपंच सहित दस ग्रामवासियों को जेल भेज दिया ।

सुंगेरा गांव के लोगो को छत्तीसगढय़िा क्रान्ति सेना का साथ मिला है । छत्तीसगढ़ सरकार व्यापक जन विरोध को दरकिनार करके पुलिस की आड़ में फैक्ट्रियों को फायदा पहुचा रही है इसके पहले भी हसदेव जंगल को आदिवासियों के व्यापक विरोध के बावजूद पुलिस बल लगाकर काटा जा रहा है ।

 सुंगेरा ग्रामसभा के फैसले के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस को आगे करके फैक्ट्री को सहायता पहुंचा रही है जो कि ग्रामसभा के फैसले के विरुद्ध है।

छत्तीसगढ़ के कुछ भागो में भूजलस्तर 800 फीट से भी नीचे जा चुका है इसी को ध्यान में रखकर सुंगेरा ग्रामवासी व्यापक विरोध कर रहे हैं । खारून दाई के सम्मान में क्रान्ति सेना मैदान में यह नारा आंदोलन स्थल में गूंज रहा है ।


अन्य पोस्ट