रायपुर

ग्राहक बनकर आया चोर ईयर बर्ड ले भागा, बाइक भी पार
17-May-2025 7:31 PM
ग्राहक बनकर आया चोर ईयर बर्ड ले भागा, बाइक भी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। भाठागांव स्थित क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में एक चोर ग्राहक बनकर चोरी कर गया। उसने रेक से इलेक्ट्रॉनिक सामान के अपनी जेब में डालकर फरार हो गया। शो रूम के मैनेजर युगल साहू ने

 पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने  बताया कि  15 मई की दोपहर 12 बजे के करीब एक व्यक्ति ग्राहक की तरह शोरूम में सामान देख रहा था।  कुछ मिनट में व्यक्ति गायब हो गया। स्टाफ ने देरी न करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किया। तो व्यक्ति एक रेक से तीन डिब्बा ईयर बर्ड और एक एप्पल फोन का कवर निकालते दिख रहा है। आरोपी ने सामान पर लगे सिक्योरिटी टैग को भी निकाल कर फेंक  जेब में सामान को रखकर  फरार हो गया। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिंहित कर लिया है और  तलाश में जुट गई है। उधर टिकरापारा, धरसीवां और गोबरानवापारा इलाके में तीन जगहों पर बाईक चोरी हो गई। अज्ञात चोर पार्किं ग, और बाजार से बाईक चोरी कर ले गया। राहुल असरानी ने इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज कराई है उसने बताया कि सैलेंद्र नगर में रहता है।

परसो वह किसी काम से संतोषी नगर के पास गया था। उसने अपनी दो पहिया सीजी04 पी डब्लू 0967 को वहीं संतोषी नगर ओव्हर बृज के पास खड़ी किया हुआ था। जो चोरी हो गई। अज्ञात चोर बाईक का लॉक तोडकर उसे चुरा ले गया। ऐसे ही धरसीवां थाना में विनोद कुमार ने सीजी 22 एक्स 0736 और गोबरा नवापारा में सीजी 04 डीएस 3086 चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट