रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कैरियर गाइडेंस, प्लेसमेंट एवं एलुमनी सेल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग, मुंबई के सहयोग से च्च्कृषि स्नातकों के लिए पैकेजिंग क्षेत्र में कैरियर के अवसरज्ज् विषय पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया।यह केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की स्वायत्त संस्था है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्थान के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख डॉ. बादल देवांगन ने कृषि, कृषि अभियांत्रिकी और खाद्य प्रौद्योगिकी में स्नातक उपाधिधारी विद्यार्थी पैकेजिंग, खाद्य सुरक्षा, उत्तर कटाई तकनीक और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में कर सकते हैं। इस इंटरैक्टिव सत्र में 120 से अधिक विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें विशेष रूप से खाद्य प्रौद्योगिकी और कृषि अभियांत्रिकी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शामिल थे।
डॉ. देवांगन ने प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों को यह बताया ग कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, कटाई क्षति को कम करने और निर्यात के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने में पैकेजिंग की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने छात्रों को इस अपेक्षाकृत कम परिचित लेकिन अत्यंत संभावनाशील क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू तिवारी तथा आभार प्रदर्शन डॉ. दीपक महापात्र ने किया।