रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। शराब पीने के लिए पाउच,डिस्पोजल ग्लास लाने से मना करने वाले नाबालिग की नशेडिय़ों ने पिटाई कर दी। पुरानी रंजिश पर विवाद में मारपीट के भी मामले दर्ज किए गए ।
टिकरापारा के संजय नगर के मिलन चौक पर बुधवार दोपहर हेमंत साहू, वासु साहू शराब पीने बैठे थे। दोनों ने एक 16वर्षीय लडक़े को शराब पाउच ,डिस्पोजल लाने कहा। उसने मना किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज धमकी देकर बीयर बोतल मारकर घायल किया। बालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने हेमंत ,वासु पर अपराध दर्ज किया है। इसी इलाके में आरडीए प्लाट पर कल देर रात मो.आरिफ,और आसिफ ने मो.सुलेमान के साथ गाली गलौज मारपीट की।
पंडरी पुलिस के मुताबिक कल शाम मोवा ओवर ब्रिज के नीचे प्रेम नगर निवासी लक्ष्मण सोनमोंगरी (38)के साथ हुंडी नाम के युवक और साथियों ने पुरानी रंजिश पर मारपीट की । इसी तरह से तेलीबांधा एक्सप्रेस वे के नीचे सर्विस रोड पर गुढिय़ारी निवासी योगेश साहू (27) के साथ यमन तनवरे व साथियों ने कल शाम पुरानी रंजिश पर गाली गलौज मारपीट कर क्रिकेट बैट से हमला किया ।
नवा रायपुर के ग्राम कुर्रू में वृद्ध भाउलाल माहेश्वरी (60) के साथ बिना कारण हरिशंकर बंजारे व तीन साथियों ने गाली गलौज मारपीट कर मोटर सायकल में तोडफ़ोड़ की।
रामकुंड निवासी काजल सोनकर ने आजाद चौक थाने में कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहल्ले के युवकों सौरव मरकाम संजय मरकाम ने दोपहर काजल और उसके पति लोकेश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसी इलाके में आमातालाब के पास कल देर रात पुनीत, विकास अन्य किसी से झगड़ा कर रहे थे । यह देख जया निषाद 40 ने बीच बचाव किया। इससे नाराज पुनीत विकास ने जया के साथ हाथ मुक्के और हाकी स्टीक से मार पीट की । कुंदरापारा शुक्रवारी बाजार के पास सुरेश कुमार ने पुरानी रंजिश पर जावेद खान के साथ गाली गलौज मारपीट कर घायल किया।
उधर सिलतरा के ओबीसीएल ट्रांसपोर्ट कंपनी के अनिल मिश्रा व अन्य ने ड्राइवर बसंत साहू को ट्रक ठीक से नहीं चला सकते, कहते हुए गाली गलौज मारपीट की।
धरसींवा के सांकरा सतनामी पारा निवासी शत्रुघन टंडन और टिकेंद्र मनहर के बीच कल शाम महज बीड़ी मांगने को लेकर मारपीट गाली गलौज हो गई। इसमें शत्रुघन ने हथेली में पहले चूड़े (कड़े)से हमला कर दिया। पुलिस ने ये मामले धारा 296,351-2,115-5,118-1,3-5 के तहत दर्ज कर लिए हैं।