रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। खरोरा के सडक़ हादसे में मृतक और घायल परिवार के सदस्यों को मुआवजे की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस हादसे मेें13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 14 लोग घायल हो गए। हादसे से ग्रामीणों में आक्रोस रहा। हादसे में घायल लोगों को उचित न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, धरसीवां पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, भावेश बघेल किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपेश बघेल, युवा कांग्रेस जिला अघ्यक्ष, और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर को रायपुर कलेक्टर को दोषियों पर कार्रवाई और मृतक-घायल परिवारों को मुवावजे की मांग को लेकर कलेक्ट को ज्ञापन सौपा गया।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ट्रेलर मालिक व शासन के जिम्मेदार अधिकारियों के उपर कार्रवाई होना चाहिए वहीं रायपुर-बलौदाबाजार रोड एन. एच 130 बी, एकल रास्ता होने पर भी बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही पर नियंत्रण और हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके लिए प्रशासन मुआवजा राशि को 5 लाख की जगह 20 लाख व घायलों को 50 हजार की जगह 5 लाख की जाएं। दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना घटित न हो।