रायपुर

पेंशनर्स आज शाम वित्त मंत्री के बंगले के समीप जलाएंगे डीआर आदेश की होली
16-May-2025 7:01 PM
पेंशनर्स आज शाम वित्त मंत्री के बंगले के समीप जलाएंगे डीआर आदेश की होली

रायपुर, 16 मई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने राज्य सरकार द्वारा गुरूवार शाम घोषित महंगाई राहत का विरोध तेज कर दिया है। महासंघ ने बिना एरियर 3 प्रतिशत  के आदेश को पेंशनरों के हक पर डाका करार दिया है। पेंशनर्स महासंघ ने विरोध स्वरूप रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर में आज संध्या  5 बजे आदेश की होली जलाने का निर्णय लिया है। नामदेव ने बताया है कि यह  आदेश एक तरफ मोदी के गारंटी के विपरीत निर्णय के साथ साथ पेंशनरों और परिवार पेंशनरों हित के साथ घोर अन्याय है। राज्य के बजट से रिटायर  ब्यूरोक्रेट और बिजली के कर्मचारियों को जुलाई 24 से डीआर लाभ दिया गया है फिर राज्य सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है यह यक्ष प्रश्न है।


अन्य पोस्ट