रायपुर

टिल्लू होटल की गली में 8-10 दिन से खड़ी एक्टिवा का मालिक मिला, पर लावारिस छोड़ जाने पर कई संदेह
16-May-2025 6:59 PM
 टिल्लू होटल की गली में 8-10 दिन से खड़ी एक्टिवा का मालिक मिला, पर लावारिस छोड़ जाने पर कई संदेह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। विगत 8-10 दिनों से लाखे नगर टिल्लू होटल की गली में लावारिस हालत में खड़ी एक्टिवा को उसका मालिक मिल गया।

सीजी 04एलक्यू 2708 नंबर की यह एक्टिवा भोले साधवानी है। जो अवंति विहार तेलीबांधा निवासी हैं। भोले, नड्डा मुरुकू का कारोबारी है। एक्टिवा, उसका नौकर ले गया था ।और उसके बाद से दुकान भी नहीं आ रहा था। कल सोशल मीडिया ग्रुप में फोटो वायरल होने के बाद भोले , नौकर के घर जाकर पूछताछ की तो उसके 8 दिनों से बाहर जाने और चाबी छोड़ जाने की जानकारी दी गई । भोले चाबी लेकर एक्टिवा को ले गया।

इससे पहले 8-10 दिनों से गली में खड़ी एक्टिवा को देख तरह तरह की आशकाएं चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग आते जाते आशंका जता रहे कि चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से इसे वहां छोड़ दिया होगा। या फिर किसी अनहोनी के बाद छोड़ दिया गया हो। यह भी  पता चला है कि आज कल चोर भी गाड़ी चोरी कर कहीं भी खड़े कर चले जाते हैं फिर कुछ दिन बाद लेने आते हैं । इस मामले में  पुलिस को सूचित करने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है । इसके चालक पर नो हेलमेट का एक चालान 500रूपए का कट चुका है।


अन्य पोस्ट