रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मई। भारत पाक के हालात पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेस जुनवानी दुर्ग के सहायक प्राध्यापक जनरल सर्जरी डॉक्टर शिवेंद्र सिंह तिवारी के खिलाफ एमसीआई ने जांच बिठा दी है। कॉलेज ने डॉ. तिवारी को कल 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया था।
डॉ.तिवारी ने कल सोशल मीडिया ग्रुप में एक पोस्ट किया था। यह पोस्ट पहलगाम हमले के बाद भारत पाक के मध्य संघर्ष भरे माहौल में देश में चल रही राजनीतिक बयानों को लेकर था।
इस वायरल पोस्ट पर आईएमए के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने संग्यान में लेकर रजिस्ट्रार और कॉलेज प्रबंधन से आपत्ति जताई । और डॉक्टर को एथिक्स कमेटी के जरिए जवाब तलब करने रजिस्ट्रार से कहा गया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और देर शाम डॉ शिवेंद्र (सहायक प्राध्यापक) को 15 दिन के लिए निलंबित करने का फैसला किया । कॉलेज के डीन ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है । वहीं एथिक्स कमेटी ने डॉक्टर से पूछताछ करने का फैसला किया है। ।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है और कॉ लेज प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।