रायपुर

क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन और शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर पौने तीन करोड़ की धोखाधड़ी
15-May-2025 11:48 PM
 क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन और शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर पौने तीन करोड़ की धोखाधड़ी

निकाह फार एवर नामक मेट्रोमोनियल से युवक को फंसाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मई। राजधानी में साइबर ठगी का मामला बढ़ गया है। ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अनजान नम्बरों से मैसेज कर क्रेडिट कार्ड, शेयर और अब मेट्रोमोनियल साईट से भी धोखाघड़ी हो रही है। एैसा ही शहर के तीन थानों में धोखाधड़ी और 420 के अपराध दर्ज हुएं हैं। इनमें एक महिला से क्रेडिट कार्ड एक्टीव कराने , शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा और शादी का झांसा देकर युवक से ठगी हो गई। आरोपी ने जिया बजाज से 80,256 हजार , गौरव से 2.30 करोड़ और अब्दूल से 14 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी।

पुलिस के डेली रिपोर्ट के मुताबिक जिया बजाज ने न्यू  राजेंद्र नगर थाना में लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उसके मोबाईल फोन पर अज्ञात मोबाइल 9718862821 नम्बर से फोन आया था। जिसमें आरोपीने क्रेडिट कार्ड एक्टीव कराने का झांसा देकर अन्य दा नम्बरों से फोन कर जानकारीलेकर जिया बजाज के बगैर सूचना के उसके एचडीएफसी बैक खाता से 80,256.92 रूपए को धोखे से निकाल लिए। जिया बजाज के साथ ऑनलाईन फ्राड हो गया। जानकारी होने पर उसने इसकी रिपोर्ट शाम राजेंद्र नगर थाना में दर्ज कराई है।

आजाद चौक इलाके में  गौरव ने अपने पूर्व परिचित  निरज केडिया पर धोखाधडी का आरोप लगाया है। नीरज ने गौरव को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का झांसा देकर 2.30 करोड़ रूपए को धोखे से ले लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना तीन साल पहले की है। जब उदया सोसायटी निवासी गौरव का निरज के साथ परिचय हुआ था।

बेराजगार गौरव की मुलाकात निरज केडिया से उसके भाई के माध्यम से जुलाई 2022 में हुआ था। इस दौरान गौरव अपने भाई के साथ  नीरज केडीया निवासी रालाज एनकेलेव गायत्री अस्पताल के पास डगनियां के ऑफिस- सपना केडिया चौबे कॉलोनी गए थे। जहाँ पर नीरज केडिया ने अपने भाई को फर्म का मालिक होना बताया। और कहा कि फर्म में डी मेट एकाउंट खोलवा लो उसमें तुम्हें मोटा मुनाफा मिलेगा। गौरव उसकी बातों में आ गया। और उसने  आनंद राठी शेयरर्स एंड ब्रोकर्स लिमिटेड के यहाँ खाता खोलावाया। और उसे बताए खाता में अलग अलग किस्तों में पैसा जमा करा दिए। जिसका निरज केडिया बीच-बीच मुनाफे की रकम देता था। इसी बीच गौरव तिवारी को दोस्त से पता चला कि नीरज केडिया ने उसकी माता विमला शर्मा, पिता- किशनचंद भारद्वाज एंड सन्स, उज्ज्वल कोहली, करूणा निलांजना झा के साथ भी धोखाधड़ी कर उनके पैसों का इस्तेमाल किया। तब गौरव ने धोखाधड़ी होने के शक में खातों का स्टेटमेंट चेक किया तो खाते में पैसा नहीं थे। 

नीरज के भाई नवीन केडिया बताया कि सभी लोगों का खाता नीरज के द्वारा ऑपरेट किया जाता हैं। उन खातों का एक्सेस भी बिना हमारी जानकारी के अपने पास रखकर उसमें अपना मोबाईल के माध्यम से ट्रेडिंग कर हमारे जमा पूंजी को ट्रेडिंग कर खत्म कर दिया हैं। नीरज ने अपने भाई को भी एल्गो ट्रेड के नाम से पैसा लेकर धोखाधड़ी किया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपी पर 318-4 , 3(5)का अपराध दर्ज किया है।  आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शादी का झांसा देकर युवक से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। सादिया शेख बैतूल एमपी की अज्ञात महिला ने निकाह फार एवर नामक मेट्रोमोनियल से बैजनाथपारा निवासी अब्दूल का नम्बर निकाल कर फोन कर शादी का प्रपोजल दिया था। अब्दूल तलाक शुदा था। इसलिए वहा विधवा महिला से शादी के लिए राजी हो गया। अज्ञात महिला ने अब्दूल को वॉटसआप चैटिंग के जरीए अपने जाल में फंसा कर 18 से 30 अप्रैल की बीच गोल्ड ट्रेडिंग में मुनाफ होने की बात कही। जिसपर अब्दूल ने भरोसा कर मांगी गई रकम दे दिए । जिसके बाद सादिया ने तीन लाख इनकम होना बताया। और ज्यादा मुनाफ कमाने के लिए और पैसे मांगे गए जिसे अब्दूल ने किस्तों में जमा करा दिए।  इसके बाद सादिया ने टाटा हेरियर कार खरीदने के लिए 6 लाख कम पडऩे की बात कही। और पैसा वापस करने की बात कर 6 लाख रू खोडल इंटरप्राईजेस के खाता में ट्रांसफर कराए गए। जिसके बाद सादिया ने पैसा नहीं लौटाया। पून: मैसेज कर अपने अब्बू को हार्ट अटेक आ जाने से मुबंई में भर्ती होना बताकर और 5 लाख रू मांगे। तब अब्दूल को ठगी होने का शक हुआ। सादिया शेख के द्वारा निकॉह फार एवर मेट्रोमोनियल साइट के साथ मिलीभगत कर एक संगठित गिरोह चलाया जा रहा। उसके द्वारा गोल्ड की ट्रेडिग एवं कार खरीदने के नाम पर कुल 14,000,00/- चौदह लाख ऐंठ लिए । इसकी शिकयत अब्दूल ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के विरूद्ध 318-4 का अपराधदर्ज किया है। दिए गए नम्बर और मेट्रोमोनियल साईट  से आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट