रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मई। उधारी लेनदेन के लिए घर घुसकर और गाली गलौज से मना करने पर मारपीट डंडे पत्थर से हमले के मामले दर्ज किए गए ।
आदर्श नगर पचपेड़ी नाका निवासी खिलेंद्र जगने ने कल रात टिकरापारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मठपारा में अमृततुल्य चाय दुकान के पास रात जय गुप्ता, उसका भाई और पत्नी ने खिलेंद्र के पिता छन्नू से पुरानी उधारी लेनदेन को लेकर गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के और ईंट से हमला किया। और फरार हो गए ।
इसी तरह से मंगलवार शाम को आम्रपाली सोसायटी निवासी किशोर बरडिय़ा (50) के घर ए 3 में घुसकर श्रीपाल चोपड़ा और कृष्णा साहू ने उधारी वापसी पर मारपीट की। किशोर ने बुधवार देर रात न्यू राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया । इससे पहले श्रीपाल चोपड़ा ने किशोर पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराया था ।
टिकरापारा के तरूण बाजार के पास कल शाम कार नंबर सीजी 04 एचबी 7662 सवार दो युवक गाली गलौज कर रहे थे। इन्हें कन्हैया सिंह (35) ने मना किया तो दोनों ने उससे गाली गलौज कर हाथ मुक्के और पाइप से वार किया।
श्रीनगर खमतराई निवासी पूर्णिमा जंघेल (58) ने अपने पति रायसिंह जंघेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल रात रायसिंह ने घरेलू बातों पर गाली गलौज कर मारपीट की।
मंदिर हसौद के ग्राम नकटा में कल शाम सोनू यादव और उसके तीन साथी रामबाबू मंडल के घर के पास गाली गलौज कर रहे थे । राम बाबू ने मना किया तो उन लोगों ने मार पीट कर धमकी दी । राम बाबू ने रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।गोंदवारा खमतराई में कल शाम शिवानंद नगर निवासी निखिल वरू (28) के साथ पप्पू नाम के युवक ने मार पीट की ।इससे पहले रविवार शाम आरंग के देवादा नहर पुल के पास दिलीप चंद्राकर और उसके दो साथियों ने सिकंदर सोनवानी (29) के साथ बिना कारण गाली गलौज कर डंडे से मार पीट की । इसी तरह से खोरपा अभनपुर निवासी बसंत साहू व दो अन्य ने नारायण साहू (40) के घर के पास पत्थर रख दिया था।नारायण ने उसे हटाने कहा तो बसंत व साथियों ने मार पीट की। पुलिस ने सभी मामले धारा 331,296,351-2,115-2,3-5 बीएनएस में दर्ज कर लिया है।