रायपुर

सोमवार को भगवान श्रीपरशुराम की 11 सौ दीयों से होगी महाआरती
15-May-2025 11:33 PM
सोमवार को भगवान श्रीपरशुराम की 11 सौ दीयों से होगी महाआरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मई। वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद ने 19 मई, सोमवार की संध्या श्री दूधाधारी सत्संग भवन, मठपारा में भगवान श्रीपरशुराम के जन्मोत्सव आयोजन की रूपरेखा तय की।

 इसके लिए हुई बैठक में सुरेश मिश्रा-राष्ट्रीय महासचिव, नितिन कुमार झा-कार्यक्रम संयोजक एवम् श्रीमती नमिता शर्मा-महिला अध्यक्ष  सहित विप्रजन मुख्य रुप उपस्थित थे। 11 सौ दीयों से  महाआरती की अगुवाई  राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास ,आदिशंकराचार्य जी के प्रांत प्रमुख आचार्य डॉ. इन्दूभवानन्द , विधायक पुरन्दर मिश्रा  करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख आतिथ्य के लिए बृजमोहन अग्रवाल सांसद, विजय शर्म गृहमंत्री, श्रीमती मीनल चौबे  महापौर,  प्रमोद दुबे पूर्व महापौर, श्रीमती अनिता शर्मा पूर्व विधायक,  राजीव वोरा  ने अपनी सहमति प्रदान कर दी हैं। सुरेश मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव एवं  दशरथ प्रसाद शुक्ला पूर्व अध्यक्ष सरयूपारिण ब्राह्मण सभा ने ज्यादा से ज्यादा विप्रजनों को कार्यक्रम में जोडऩे के लिए अपने सुझाव दिए।

 महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने अतिथियों के स्वागत, दीपों की तैयारी एवं पांच भजन मंडलियों के शामिल होने की जानकारी दी।संगठन के प्रदेश सचिव डॉ. सुनील कुमार ओझा ने स्थल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के चेकअप, दवाई वितरण एवं परामर्श के विषय में अपनी बात रखी। बैठक को  यशवंत पुरोहित प्रदेश उपाध्यक्ष एवं  अजय अवस्थी प्रदेश सचिव ने भी सम्बोधित किया. बैठक में विजयशंकर पाण्डेय, अविनय दुबे युवा अध्यक्ष, सुनील बाजारी, किशन बाजारी संरक्षक एवं अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण समाज, अर्चना तिवारी, अनिता राव , अभिषेक त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाठक, सतीश शर्मा, रवि शर्मा, उमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट