रायपुर
चांद शाह वली का सालाना उर्स कल से
15-May-2025 11:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मई। हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार नलघर चौक वाले बाबा का सालाना उर्स मनाया जाएगा। 16 मई से 18 मई तक तीन दिनों तक चलने वाले उर्स को लेकर उर्स कमेटी ने तैयारियां की है ।दरगाह के खादिम शेख रहीम, शेख शमीम और निजाम ने बताया है कि 16 मई जुमे के बाद नमाज जोहर शाही संदल चादर निकाला जाएगा । जो शहर का गश्त करने के बाद मजार पहुंचेगा । जहां असर की नमाज के बाद चादर पोशी और तबर्रुक तकसीम किया जाएगा। और रात उलमाओं की तकरीर होगी। दूसरे दिन 17 मई को देर शाम दरबारी कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे। 18 मई को सुबह 10 बजे कुल शरीफ की फातिहा और आम लंगर होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे