रायपुर

जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास काया का लोकार्पण 17 मई को
15-May-2025 11:31 PM
जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास काया का लोकार्पण 17 मई को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मई। जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई की सदस्य और चर्चित कथाकार जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास काया का लोकार्पण 17 मई की शाम छह बजे स्थानीय वृंदावन हॉल में होगा।

जया जादवानी ने स्त्री-प्रश्न को अपने लेखन का केंद्रीय तत्व बनाकर स्त्री के शारीरिक- मनोवैज्ञानिक अस्तित्व के सुदूरतम पहलुओं की पड़ताल की है। उपन्यास काया इस पड़ताल को एक अलग ही परिप्रेक्ष्य में लेकर जाता है।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित आलोचक व राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के सदस्य सियाराम शर्मा करेंगे ।समीक्षक के रूप में विद्या राजपूत, रवि अमरानी तथा जसम की रायपुर ईकाई के अध्यक्ष आनंद बहादुर मौजूदगी में  राजकुमार सोनी कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इस अवसर पर वसु गंधर्व और निवेदिता शंकर की प्रतिष्ठित जोड़ी चुनिंदा कविताओं का  गायन भी प्रस्तुत करेगी।


अन्य पोस्ट