रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मई। मैथिल ब्राह्मण समाज के चुनाव में डाक मत पत्रों से वोटिंग हुई । कल 18 मई को किन्ही कारण वश शहर से बाहर जाने वालों को यह डाक मत पत्र प्रदान किया गया। कुल 51 मतदाताओं ने डाक मत पत्र का प्रयोग कर मतदान किया। मतदान के समय दोनों पक्ष वैदेही पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पं विजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप कुमार मिश्र एवं सचिव पद प्रत्याशी अजय ठाकुर एवं द्वितीय पक्ष के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शोभिता, सचिन पंकज भवेश झा एवं सुप्रभ सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी गण एवं मतदाता उपस्थित थे। सर्वप्रथम कवि कोकिल विद्यापति की प्रतिमा पर दोनों पक्षों ने माल्यार्पण कर मतदान प्रारंभ कराया।सभी मत पत्र को सील बंद कर सुरक्षित विद्यापति भवन में रखा गया है।समाज के संरक्षक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि 18 मई को टुरी हटरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में प्रात: 9 बजे से संध्या 3 बजे तक मतदान और संध्या मतगणना उपरांत परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी ऋ षि कुमार झा ने बताया कि आगामी 18 मई के निर्वाचन की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम आचार्य,पंडित,राजगुरु के रूप में आए और समाज का गठन किया। 1945 के बाद पहली बार मतदान पद्धति से निर्वाचन हो रहा है।