रायपुर

रायपुर, 15 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्ग के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। विद्यालय में का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में कुल 232 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 192 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 32 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 55 छात्रों ने 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किया। 31 छात्रों ने 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशतअंक प्राप्त किया तथा 74 छात्रों ने 60 प्रतिशत से 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।
विद्यालय में छात्रा सौमी पाल ने 98.2 प्रतिशत अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव अग्रवाल ने 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कृषा सिंह ने 97.0 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम निम्नांकित है-सौमी पाल, 98.2, आयज्ज्। फारूकी, 92.2 गौरव अग्रवाल, 97.6, मानया बुचसिया 92.0, कृषा सिंह, 97.0, अक्षरा मेश्राम, 91.6, समृद्धि राय 95.0, भाविका सिंह 91.4, पी श्री चरण 94.8, ग्रेसी दामले 91.0, लब्धि जैन 94.2, वंशिका लेखवानी, 90.8 अनवी सॉयलस, 94.2, प्रणाया कुमावत 90.6, अर्जीत भट्ट, 94.0, वैष्णवी पटेल 90.6, वृंदा साव, 93.6, हर्षि पिलोडिया, 90.4, भीमिका गौरव, 93.4, दर्श भट्ट 90.4, गुन अग्रवाल, 93.2, अपाराजिता सिंह 90.2, राघव कुमार अग्रवाल 93.0, अपूर्वा चंद्राकर 90.2, अदिति गोदरा, 93.0, भव्या देवांगन, 90.0 अमृता भारती, 92.6, कृष्णा भारद्वाज, 90.0 परम टाँक 92.4, अयान त्रिपाटी, 90.0 अनवेशा चंद्राकर 92.4, आदया श्रीवास्तव 90.0 प्रतिशत।
विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में भी अधिकतम अंक प्राप्त किये जो इसप्रकार है संस्कृत में 04 छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किये । ऑटिफियिल इंटेलजेंस में 08 छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किये । गणित में 01 छात्र ने 100 अंक प्राप्त किये । विज्ञान में 01 छात्र ने 100 अंक प्राप्त किये । सामाजिक विज्ञान में 01 छात्र ने 100 अंक प्राप्त किये। उर्दू में अंग्रेजी में 01 छात्र ने 99, 06 छात्रों ने 96 अंक प्राप्त किये हिन्दी में 03 छात्रों ने 96 अंक प्राप्त किये । जर्मन में 01 छात्र ने 96 अंक प्राप्त कर अपना दमखम दिखाया।
विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन विवेक वर्मा, प्राचार्य यशपाल शर्मा एवं शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।